![टेस्टिंग और ट्रेसिंग पर फोकस करें राज्य, 70% RT PCR टेस्ट करने का हो टारगेट: PM मोदी](https://c.ndtvimg.com/2021-04/9qvp50no_pm-narendra-modi_625x300_06_April_21.jpg)
टेस्टिंग और ट्रेसिंग पर फोकस करें राज्य, 70% RT PCR टेस्ट करने का हो टारगेट: PM मोदी
NDTV India
पीएम ने कहा कि प्रोएक्टिव टेस्टिंग बहुत जरूरी है इससे एसिंप्टोमेटिक मरीजों की पहचान करना आसान होगा. अब ज्यादा मामले एसिंप्टोमेटिक आ रहे हैं, इससे लोगों को लगता है कि उन्हें हल्की फुल्की बीमारी है और फिर वह पूरे परिवार को संक्रमित कर देते हैं
PM Narendra Modi Meeting on Corona With CM's: देश में कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स बनाने और टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया है. उनका मानना है कि ऐसा करके ही कोरोना वायरस की दूसरी लरह का मुकाबला किया जा सकता है. पीएम ने कहा कि प्रोएक्टिव टेस्टिंग बहुत जरूरी है इससे एसिंप्टोमेटिक मरीजों की पहचान करना आसान होगा. अब ज्यादा मामले एसिंप्टोमेटिक आ रहे हैं, इससे लोगों को लगता है कि उन्हें हल्की फुल्की बीमारी है और फिर वह पूरे परिवार को संक्रमित कर देते हैं.More Related News