![टेरर प्लॉट की जांच में दो एजेंसियों के बीच चल रही है खिंचातानी? क्या NIA को सौंपी जाएगी जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/f4d481074e42e9c2af15b1d5d9a59552_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
टेरर प्लॉट की जांच में दो एजेंसियों के बीच चल रही है खिंचातानी? क्या NIA को सौंपी जाएगी जांच
ABP News
मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस के जांच एजेंसियों के बीच कुछ सही तालमेल नहीं दिखाई दे रहा है. इस वजह से पूछताछ करने के लिए मुंबई से पहुंची टीम को सिर्फ़ 10 से 15 मिनट का समय मिला.
मुंबईः भारत के अलग अलग राज्यों में आतंकी साज़िश को अंजाम देने की तैयारी कर रहे संदिग्ध आतंकियों को दिल्ली स्पेशल सेल ने गिरफ़्तार किया था. इसमें से एक शख़्स का नाम जान मोहम्मद शेख़ है जो की मुंबई के धारावि इलाक़े का रहने वाला है. इसी बीच महाराष्ट्र एटीएस ने भी उसी जांच को आगे बढ़ाते हुए ज़ाकिर शेख़ को गिरफ़्तार किया और फिर उसकी पूछताछ के बाद मुम्ब्रा का रहने वाला ट्यूशन टीचर रिज़वान मोमिन को गिरफ़्तार किया.
देश की दो बड़ी एजेंसियों में नहीं बन रही?
More Related News