'टेढ़ा हो गया विमान, छत से टकराए सिर...', यात्री ने बताया Singapore Airlines का डरावना मंजर
AajTak
हाल में सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में हुए टर्बुलेंस हादसे के बाद विमान में मौजूद रहे 28 साल के एक छात्र जाफरान अजमीर (Dzafran Azmir) ने रायटर्स को घटना की स्थिति और मंजर के बारे में विस्तार से बताया है.
21 मई को सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान में गंभीर टर्बुलेंस के चलते 30 लोगों के घायल होने और एक की मौत की खबर है. घटना का कई भयानक तस्वीरें भी सामने आईं. इस बीच विमान में मौजूद रहे 28 साल के एक छात्र जाफरान अजमीर (Dzafran Azmir) ने रायटर्स को घटना की स्थिति और मंजर के बारे में विस्तार से बताया. अज़मीर ने कहा, 'अचानक विमान ऊपर की ओर टेढ़ा हो गया और शेक करने लगा. फिर अचानक वह तेजी से नीचे की ओर गिरने लगा. इस दौरान बिना सीट बेल्ट पहने बैठे सभी लोगों के सिर झटके से छत से टकरा गए.'
उन्होंने यह भी कहा, 'कुछ लोगों का सिर ऊपर लगे सामान के केबिन पर इस तेजी से टकराया कि उसमें डेंट आ गया. ऑक्सीजन मास्क और लाइटें टूट गए. इसके अलावा एक अन्य यात्री एंड्रयू डेविस ने भी एक्स पर अपने अनुभव के बारे में पोस्ट किया और लिखा, 'मैं उस फ्लाइट में था और जितना हो सका मैंने मदद की. जो लोग घायल नहीं हुए (मेरे सहित) वे बैंकॉक हवाई अड्डे के होल्डिंग एरिया में हैं. मरने वाले एक शख्स के लिए मेरा दिल दुख रहा है. मुझे उसकी पत्नी के लिए बहुत बुरा लग रहा है.' बहुत सारे लोग घायल हुए - जिनमें क्रू के लोग भी शामिल थे. वे शांति बनाए थे और उन्होंने हर संभव कोशिश की. बैंकॉक की इमरजेंसी सर्विसेज ने तुरंत रेस्पांस दिया. सीटबेल्ट का चिन्ह आते ही मैंने तुरंत अपनी सीट बेल्ट लगाई, फिर विमान तेजी से नीचे जाने लगा.
उन्होंने यह भी साझा किया कि जहाज पर मेडिकली ट्रेन्ड लोग दूसरों की मदद के लिए आगे आए थे.
कथित तौर पर सिंगापुर एयरलाइंस का विमान 37,000 फीट (11,300 मीटर) की ऊंचाई पर यात्रा कर रहा था. बोइंग 777 0800 GMT के बाद, तीन मिनट से भी कम समय में वह तेजी से और तेजी से 31,000 फीट (9,400 मीटर) तक गिर गया. 31,000 फीट की ऊंचाई पर केवल दस मिनट से भी कम समय बिताने के बाद विमान तेजी से नीचे उतर गया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव सामने हैं, इस बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजों कांग्रेस की छात्र ईकाई एनएसयूआई की प्रेसीडेंट पद पर जीत हो चुकी है. इन नतीजों को राजनीतिक विश्लेषक किस नजर से देखते हैं, क्या इनका असर विधानसभा के चुनाव के नतीजों पर भी दिखेगा, आइए यहां इसका पूरा गणित समझते हैं.
Vivo ने भारत में 21 नवंबर को Vivo Y300 को लॉन्च किया था और आज इस हैंडसेट की पहले सेल शुरू होने जा रही है. इस हैंडसेट पर कई अच्छी डील्स और डिस्काउंट भी देखने को मिल रहे हैं. इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2, 8GB Ram, 5,000mAh दी है. इसके साथ कंपनी ने बैंक ऑफर्स का भी ऐलान किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
फॉरेस्ट गार्ड्स की जिंदगी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है. जंगली जानवरों के बीच काम करने के कारण उन्हें हर पल अपनी जान का खतरा रहता है. बावजूद इसके, वे न केवल जंगल और वन्यजीवों की रक्षा करते हैं, बल्कि अपने कर्तव्य को भी पूरी निष्ठा से निभाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दो फॉरेस्ट गार्ड्स ने अपनी सूझबूझ से टाइगर के हमले से खुद को बचाया.
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या, कुल जनसंख्या का लगभग 8 प्रतिशत है. यह समुदाय लंबे समय से धार्मिक भेदभाव और हिंसा का शिकार हो रहा है. हिंदू समुदाय के सदस्य कथित तौर पर लक्षित हत्याओं और हमलों का सामना कर रहे हैं. कई बार इन हमलों में मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इसके विरोध में चिन्मय प्रभु लड़ाई लड़ रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.