
टेक्सस शूटिंग: प्राइमरी स्कूल के हमलावर ने पहले अपनी दादी की हत्या की
BBC
यूवाल्डे शहर में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक 18 वर्षीय संदिग्ध बंदूक़धारी ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में 18 बच्चों और तीन अन्य लोगों की मौत हुई है.
अमेरिका के टेक्सस में एक प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी में 18 बच्चों और एक शिक्षिका की मौत हुई है.
यूवाल्डे शहर में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक 18 वर्षीय संदिग्ध बंदूक़धारी सेल्वाडोर रामोस ने इस घटना को अंजाम दिया है. क़ानूनी एजेंसियों की कार्रवाई में उसकी मौत हो गई है.
जांचकर्ताओं ने बताया है कि संदिग्ध ने सेमी-ऑटोमेटिक राइफ़ल और हैंडगन ले रखी थी.
ये गोलीबारी प्राइमरी स्कूल में हुई जहां पर पांच वर्ष से लेकर 11 वर्ष की आयु के बच्चे थे. मरने वालों में अधिकतर दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चे थे, जिनकी उम्र 7 से 10 साल के बीच बताई जा रही है.
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने बताया है कि मंगलवार की सुबह जब गोलीबारी शुरू हुई तो यूएस बॉर्डर पेट्रोल के कर्मचारी घटनास्थल के क़रीब ही मौजूद थे वो तुरंत स्कूल पहुंचे और उन्होंने बैरिकेड के पीछे मौजूद हमलावर को मार दिया.