
टू-व्हीलर बिक्री मार्च 2021: होंडा ने साल-दर-साल 60.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
NDTV India
होंडा ने मार्च 2021 में घरेलू बाजार में 395,037 वाहन बेचे, जबकि पिछले महीने के दौरान कंपनी का निर्यात 16,000 इकाइयों का था.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने मार्च 2021 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों की सूचना दी है. कंपनी ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 395,037 वाहन बेचे हैं. दोपहिया वाहन की दिग्गज कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में बिकी 245,716 इकाइयों की तुलना में सालाना आधार पर 60.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. यह ध्यान देने वाली बात है कि मार्च 2020 में देश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया था जिसने ऑटो उद्योग की बिक्री में बाधा उत्पन्न की थी. इस बीच, कंपनी का निर्यात पिछले महीने के दौरान 16,000 इकाइयों पर रहा.More Related News