टू-व्हीलर बिक्री मार्च 2021: टीवीएस की बिक्री में 123 प्रतिशत की वृद्धि हुई
NDTV India
अकेले TVS की स्कूटर बिक्री में 206 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री में 136 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
TVS मोटर कंपनी ने मार्च 2021 में 3,22,683 वाहनों की बिक्री की सूचना दी है. मार्च 2020 में बिकी 1,44,739 इकाइयों की तुलना में 123 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. मार्च 2021 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 130 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है, मार्च 2020 में बिकी 1,33,988 इकाइयों की तुलना में इस बार 3,07,437 दोपहिया बिके. घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,02,155 इकाइयों की रही, मार्च 2020 में बिकी 94,103 इकाइयों की तुलना में 115 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. मोटरसाइकिल की बिक्री 136 प्रतिशत बढ़कर 157,294 दर्ज की गई. मार्च 2020 में 66,673 इकाइयां ही बिक पाई थीं. कंपनी की स्कूटर बिक्री मार्च 2021 में 104,513 इकाइयों की हुई जो 2020 में बिकी 34,191 इकाइयों की तुलना में 206 प्रतिशत की वृद्धि है.More Related News