
टू-व्हीलर बिक्री मई 2021: बजाज ऑटो ने 52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की
NDTV India
बजाज ऑटो ने मई 2021 में कुल 240,554 वाहनों (घरेलू+निर्यात) की बिक्री दर्ज की है, जो मई 2020 की तुलना में 113 प्रतिशत की वृद्धि है.
बजाज ऑटो ने मई 2021 में कुल 271,862 वाहनों (दोपहिया और कमर्शल) की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल मई के मुकाबले 114 प्रतिशत की वृद्धि है. हालांकि यह ध्यान रखना चाहिए कि मई 2020 वह महीना था जब देश भर में लॉकडाउन धीरे धीरे खुल रहा था और वाहनों की बिक्री बुरी तरह से प्रभावित हुई थी. प्रदर्शन की एक बेहतर तुलना अप्रैल 2021 की कुल बिक्री से की जा सकती है और तभी तस्वीर स्पष्ट हो जाती है.More Related News