![टू-व्हीलर बिक्री जून 2021: बढ़िया निर्यात के चलते टीवीएस ने 27 प्रतिशत बढ़त देखी](https://c.ndtvimg.com/2021-03/l2vmp0fc_2021-tvs-apache-rtr-160-4v_625x300_10_March_21.jpg)
टू-व्हीलर बिक्री जून 2021: बढ़िया निर्यात के चलते टीवीएस ने 27 प्रतिशत बढ़त देखी
NDTV India
टीवीएस मोटर कंपनी ने जून 2021 में 2,51,886 वाहनों की कुल बिक्री की है, जो जून 2020 में बिके 1,98,387 वाहनों से 27 प्रतिशत अधिक है.
देश भर में लॉकडाउन प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाए जाने के साथ, टीवीएस मोटर कंपनी ने जून 2021 में अच्छी बिक्री वृद्धि दर्ज की है. कुल मिलाकर, कंपनी ने जून 2021 में 2,51,886 वाहनों की बिक्री दर्ज की, जबकि जून 2020 में 1,98,387 इकाइयों की बिक्री हुई थी, यानि कंपनी ने 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. जून 2021 में 2,38,092 इकाइयों की बिक्री के साथ अकेले दोपहिया वाहनों की बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. जून 2020 में 1,91,076 इकाइयों की बिक्री की गई थी.More Related News