
टू-व्हीलर बिक्री जुलाई 2021: बजाज ऑटो के निर्यात ने घरेलू बिक्री को पार किया
NDTV India
बजाज ऑटो की कुल दोपहिया बिक्री जुलाई 2021 में 39 प्रतिशत बढ़ी, जिसमें दोपहिया निर्यात में अकेले 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई.
बजाज ऑटो ने जुलाई 2021 में कुल 3,69,116 वाहनों की बिक्री की है, जो एक साल पहले इसी महीने में बिके 2,55,832 वाहनों की तुलना 44 प्रतिशत से अधिक है. वहीं जुलाई 2021 में बजाज ऑटो ने कुल 2,01,843 वाहनों का निर्यात किया, जिसमें दोपहिया और कमर्शल वाहन दोनों शामिल हैं. एक साल पहले इसी महीने में निर्यात की गई 96,856 इकाइयों की तुलना में यह 108 प्रतिशत की भारी वृद्धि है. कुल मिलाकर, केवल 5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, घरेलू बिक्री तकरीबन सपाट ही रही. जुलाई 2021 में 1,67,273 इकाइयाँ बिकीं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,58,976 इकाइयाँ भेजी गई थीं.More Related News