टू-व्हीलर की बिक्री मई 2022: सेमीकंडक्टर चिप की कमी के बावजूद TVS ने बेचे 3,02,982 वाहन
NDTV India
कंपनी ने मई 2021 में बेचे गए 1,66,889 वाहनों की तुलना में 57.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 3,02,982 वाहनों की बिक्री की है.
टीवीएस मोटर कंपनी ने मई 2022 में बिक्री में पिछले साल के मुकाबले वृद्धि दर्ज की है, लेकिन सेमीकंडक्टर्स की कमी ने प्रीमियम दोपहिया वाहनों के उत्पादन और बिक्री को प्रभावित भी किया है. होसुर स्थित कंपनी ने मई 2021 में बेची गई 1,66,889 इकाइयों की तुलना में 57.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 3,02,982 इकाइयां बेचीं. मई 2021 में भारत के कई हिस्सों में लगे लॉकडाउन ने बिक्री को काफी हद तक प्रभावित किया था. हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह जल्द से जल्द उत्पादन क्षमता को नियमित करने के लिए वैकल्पिक संसाधनों पर काम कर रही है.
More Related News