
टूलकिट विवाद: जेपी नड्डा और स्मृति ईरानी के खिलाफ FIR कराने तुगलक रोड पहुंची कांग्रेस, कहा- केस दर्ज नहीं होगा तो जाएंगे कोर्ट
ABP News
BJP प्रवक्ता पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस ने महामारी के समय ऐसे ही ‘‘टूलकिट’’ के जरिए सरकार के घेरने के लिए विभिन्न माध्यमों से देश में भ्रम की स्थिति पैदा कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की.उन्होंने आरोप लगाया- राहुल गांधी ने महामारी को प्रधानमंत्री मोदी की छवि धूमिल करने के मौके के रूप में इस्तेमाल किया.
टूलकिट विवाद को लेकर दो राजनीतिक दल BJP और कांग्रेस एक बार फिर से आमने-सामने हैं. कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष, स्मृति ईरानी और संबित पात्रा के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली के तुगलक रोड थाने में शिकायत देकर FIR दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा कि अगर पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करेगी तो वे कोर्ट का रुख करेगी. बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोपMore Related News