टूलकिट मामला: रायपुर पुलिस के सामने 26 मई को पेश होंगे संबित पात्रा, पूर्व सीएम रमन सिंह से पूछताछ के लिए भी नोटिस जारी
ABP News
संबित पात्रा इस मामले में रविवार को पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. पात्रा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पुलिस के सामने पेश होने में असमर्थता जताई.
रायपुर: कथित फर्जी टूलकिट मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रायपुर पुलिस के सामने बुधवार को पेश होंगे. सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन, रायपुर ने यह जानकारी दी है. इससे पहले संबित पात्रा इस मामले में रविवार को पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. पात्रा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पुलिस के सामने पेश होने में असमर्थता जताई. पात्रा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने पात्रा को रविवार चार बजे व्यक्तिगत तौर पर या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने के लिए नोटिस भेजा था. वहीं अब पात्रा 26 मई को पुलिस के सामने पेश होंगे.More Related News