टूलकिट केस: शांतनु को गिरफ्तारी से 10 दिनों की राहत, निकिता पर बुधवार को सुनवाई
AajTak
अदालत ने शांतनु मुलुक को 10 दिनों की ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी है. यानी कि उन्हें 10 दिनों के लिए रास्ते में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. इस मामले की दूसरी आरोपी निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार को अदालत में सुनवाई हुई. निकिता के मामले में अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
टूलकिट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट से शांतनु मुलुक को राहत मिली है. अदालत ने शांतनु मुलुक को 10 दिनों की ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी है. यानी कि उन्हें 10 दिनों के लिए रास्ते में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. इस मामले की दूसरी आरोपी निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार को अदालत में सुनवाई हुई. निकिता के मामले में अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, निकिता मामले में अदालत बुधवार को फैसला सुना सकती है. बता दें कि टूलकिट केस में आरोपी निकिता जैकब और पर्यावरण कार्यकर्ता शांतनु मुलुक ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया था. मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट के औरंगाबाद बेंच में इस मामले में शुरू हुई.More Related News
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.