
टूलकिट केस में अदालत ने दिशा रवि को एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा
NDTV India
Disha Ravi One Day police Custody : दिल्ली पुलिस ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी थी. पुलिस कस्टडी के दौरान आरोपी दिशा रवि के साथ आरोपी शांतनु और आरोपी निकिता को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी.
Disha Ravi Toolkit Case: टूल किट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी दिशा रवि (Disha Ravi) को एक और दिन की पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भेजने का आदेश दिया है. दिल्ली पुलिस ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी थी. पुलिस कस्टडी के दौरान आरोपी दिशा रवि के साथ आरोपी शांतनु (Shantanu Muluk) और आरोपी निकिता जैकब (Nikita Jacob) को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी.More Related News