
टूलकिट केस: कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने दिशा रवि की गिरफ्तारी का किया विरोध, कहा-जहां हमें लड़ना चाहिए वहां..
NDTV India
Toolkit case: अधीर रंजन चौधरी ने NDTV से बातचीत में कहा, दिशा रवि के साथ अन्याय हुआ है. देश में सभी नागरिकों को अपनी बात सार्वजनिक तौर पर रखने का अधिकार है. इस तरह की कार्रवाई से हमारे लोकतंत्र की क्षति होगी. हमें जहां लड़ना चाहिए लद्दाख की सीमा पर, वहां हम अपनी जमीन छोड़ रहे हैं. इस मामले का देश की सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है
Farmers protest case:लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) से जुडे टूल किट मामले (Toolkit case) में क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) की गिरफ्तारी का विरोध किया है. चौधरी ने NDTV से बातचीत में कहा, 'दिशा रवि के साथ अन्याय हुआ है. देश में सभी नागरिकों को अपनी बात सार्वजनिक तौर पर रखने का अधिकार है. इस तरह की कार्रवाई से हमारे लोकतंत्र की क्षति होगी. हमें जहां लड़ना चाहिए लद्दाख की सीमा पर, वहां हम अपनी जमीन छोड़ रहे हैं. इस मामले का देश की सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है देश का इससे कोई नुकसान कैसे हो सकता है. अगर कोई नागरिक किसी विदेशी एक्टिविस्ट के साथ संबंध रखता है, मैं इसका पुरजोर विरोध करता हूं.'More Related News