![टूलकिट केस: आरोपी निकिता जैकब और शांतनु मुलुक की जमानत याचिका पर आज सुनवाई](https://c.ndtvimg.com/2021-03/mrn04nog_nikita-jacob-shantanu-muluk_640x480_05_March_21.jpg)
टूलकिट केस: आरोपी निकिता जैकब और शांतनु मुलुक की जमानत याचिका पर आज सुनवाई
NDTV India
Toolkit Sedition Case : निकिता जैकब और शांतुन मुलुक की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट 2 बजे सुनवाई करेगा. कोर्ट ने पुलिस को जमानत की कॉपी देने के लिए कहा है. 25 फरवरी को आखिरी सुनवाई में शांतनु मुलुक को पटियाला हाउस कोर्ट ने गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन दी थी.
टूलकिट मामले में आज यानी मंगलवार को आरोपी निकिता जैकब और शांतुन मुलुक की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट 2 बजे सुनवाई करेगा. कोर्ट ने पुलिस को जमानत की कॉपी देने के लिए कहा है. कोर्ट जमानत पर दो बजे विस्तृत सुनवाई करने वाला है.More Related News