
टी20 विश्व कप को लेकर बोले Deepak Chahar, MS Dhoni को दिया अपनी इस सफलता का श्रेय
Zee News
दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की है. चाहर ने कहा है कि लक्ष्य का पीछा करने की ये कला उन्होंने धोनी से सीखी है.
कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बल्ले के कमाल से भारत को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. बल्ले के साथ-साथ उन्होंने अपनी बातों से भी लोगों के दिलों में जगह बना ली है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में दीपक चाहर (Deepak Chahar) की वजह से टीम इंडिया ने जीत हासिल की. उन्होंने मेजबान टीम के मुंह से जीत छीन ली और भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम की. चाहर ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रन बनाए. दीपक ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करने की ये कला उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से सीखी है.More Related News