
टी20 वर्ल्ड शुरू नहीं हुआ और हवा में उड़ रहा है ये दिग्गज, ट्रॉफी जीतने का किया दावा
Zee News
टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने दिया बड़ा बयान. उन्होंने कहा, 'मुझे इसमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है. विंडीज टी 20 विश्व कप के लिए तैयार है'.
दुबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में खेला जाएगा. क्रिकेट के इस महाकुंभ का हर कोई इंतजार कर रहा हैं और हर टीम अपने तरीके से इसकी तैयारियों में जुटी है. किस टीम पर किसा पलड़ा किस पर भारी है इस बारे में बयान आते रहते हैं. लेकिन हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने कुछ ऐसा कहा है जिससे लग रहा है कि उनकी टीम ओवर कॉन्फिडेंट है. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी का कहना है कि गत चैंपियन वेस्टइंडीज टी 20 विश्व कप की ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार है. सैमी ने आईसीसी डिजिटल शो में कहा, ‘मुझे इसमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है. विंडीज टी 20 विश्व कप के लिए तैयार है. जब आप विंडीज को देखते हैं और लोग कई बार कहते हैं कि मैं एकतरफा बात कर रहा हूं. लेकिन आप आखिरी चार टूर्नामेंट को देखें हम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं जिसमें से दो बार हमने इसे जीता है’.More Related News