![टी20 वर्ल्ड कपः INDvsSCO- कोहली को आज ये विराट गिफ़्ट चाहिए](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/64D6/production/_121441852_kohli-ashwin-ani.jpg)
टी20 वर्ल्ड कपः INDvsSCO- कोहली को आज ये विराट गिफ़्ट चाहिए
BBC
टीम इंडिया बड़ी जीत की लय बरकरार रखने को बेताब, जीत के बाद भी सेमीफ़ाइनल की संभावनाओं के लिए न्यूज़ीलैंड के मैचों पर निर्भरता.
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड से करारी हार, फिर अफ़ग़ानिस्तान पर बड़ी जीत, नेट रन रेट माइनस से प्लस में पहुंचा, संभावनाओं पर टिकी सेमीफ़ाइनल की उम्मीदें, अब मुक़ाबला स्कॉटलैंड से और बर्थडे कोहली का. तो क्या कोहली को बर्थडे गिफ़्ट देगी टीम इंडिया?
सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखने की जद्दोजहद के साथ स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ मैच भारतीय टीम को अपने उसी प्रदर्शन को दोहराना होगा जो उसने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ दिखाया. या कहें तो उससे भी बेहतर.
अच्छी बात ये है कि अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ धमाकेदार प्रदर्शन से टीम इंडिया का नेट रन रेट माइनस से प्लस में आ गया है.
तो आज के मैच में सवाल सिर्फ़ एक ही है. वो ये कि टीम इंडिया अपना नेट रन रेट और कितना सुधार सकती है.
टीम इंडिया इस बात को लेकर थोड़ी निश्चित हो सकती है कि ये वही स्कॉटलैंड की टीम है जिसके ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में 130 रनों से जीत हासिल की है.