
टी-20 सीरीज हारने पर बोले कोच Rahul Dravid- 'युवा बल्लेबाजों को मिला ये अहम सबक'
Zee News
टीम इंडिया (Team India) के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार से निराश नहीं हैं, लेकिन वो युवा क्रिकेटर्स के लिए अहम सलाह जरूर दे रहें हैं ताकि भविष्य में गलतियां न हों.
कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) के हाथों टी20 सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि इससे नई पीढ़ी के युवा भारतीय बल्लेबाजों ने सीखा कि हर विकेट सपाट नहीं होते और उन्हें कम स्कोर वाली पिचों पर खेलने का हुनर सीखना होगा. टीम इंडिया (Team India) को तीसरे टी-20 मैच में 7 विकेट की हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारत ये सीरीज 1-2 से हार गया कोरोना वायरस संक्रमण के बाद क्वारंटीन होने की वजह से भारत के 9 अहम खिलाड़ी ये मैच नहीं खेल सके थे.More Related News