
टी-20 विश्व कप: #PAKVSAUS हसन अली भी पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद शमी की तरह हुए ट्रोल- सोशल
BBC
टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमी फ़ाइनल में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई. इस हार के बाद पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.
वर्ल्ड कप टी-20 का दूसरा सेमीफ़ाइनल गुरुवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया.
न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफ़ाइनल की ही तरह दूसरा सेमीफ़ाइनल भी बेहद रोमांचक रहा और इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से हरा दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया था.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा था. ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवर शेष रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया. हालाँकि एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12.2 ओवरों में 5 विकेट के नुक़सान पर 96 रन था और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान ये मुक़ाबला जीत सकता है.
डेविड वॉर्नर, ऐरॉन फ़िंच, स्टीव स्मिथ और मैक्सवैल जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ों को आउट करने के बाद मैच लगभग पाकिस्तान के हाथ में था, लेकिन जब मैथ्यू वेड केवल 21 रन पर थे तब उनका कैच शाहीन अफ़रीदी की गेंद पर हसन अली ने छोड़ दिया.