टी-20 विश्व कप में भारत की सातवें आसमान जैसी उम्मीदें टूटने के सात कारण
BBC
टी-20 विश्व कप से पहले भारत को ख़िताब का तगड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टीम सेमी फ़ाइनल में भी नहीं पहुँची. क्या रही भारत के ख़राब प्रदर्शन की वजह?
संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेला जा रहा आईसीसी टी-20 विश्व कप भारत के लिए एक बुरे सपने जैसा साबित हुआ. भारत का टूर्नामेंट जीतने का सपना तो क्या सच होता, उसका अभियान ही सेमीफ़ाइनल से पहले समाप्त हो गया. नतीजा सोमवार को अपने ग्रुप बी में नामीबिया के ख़िलाफ़ होने वाला मैच भी महज़ औपचारिक बन कर रह गया.
भारत की सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की आख़िरी उम्मीद तब टूटी, जब रविवार को न्यूज़ीलैंड ने अफ़ग़ानिस्तान को बेहद आसानी से आठ विकेट से हरा दिया. अगर किसी तरह से अफ़ग़ानिस्तान उलटफेर करते हुए न्यूज़ीलैंड को हरा देता, तो भारत की संभावनाएँ जीवित रहती और नामीबिया के ख़िलाफ़ परिणाम पर भारत के क्रिकेट प्रेमियों और न्यूज़ीलैंड टीम की निगाहें टिकी रहती.
टी20 विश्व कप से भारत के बाहर होने पर पाकिस्तान में लोग ले रहे हैं चुटकी
टी- 20 वर्ल्ड कप: आखिरी मैच से पहले ही बंध गया भारत का बोरिया बिस्तर
आख़िरकार भारत के ग्रुप से पाकिस्तान ने बेहद दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने पाँचों मैच जीतकर 10 अंकों और न्यूज़ीलैंड ने चार जीत और आठ अंकों के साथ सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई.