
टी-20 वर्ल्ड कप में विराट-रोहित करें ओपनिंग! ये बल्लेबाज तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का दावेदार
Zee News
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया को सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि कोहली और रोहित को ओपनिंग करनी चाहिए और सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका देना चाहिए.
मुंबई: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को 17 अक्टूबर से भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आयोजित किया जाएगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद अब टीम इंडिया इस साल टी20 विश्व कप में कोई गलती नहीं करना चाहेगी. इसी को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बड़ा बयान दिया है. संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली पारी का आगाज कर सकते हैं, तो सूर्यकुमार यादव तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आदर्श खिलाड़ी हैं.More Related News