टी-20 में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मामले में शिक्षक सहित सहित चार गिरफ़्तार दो हिरासत में
The Wire
टी-20 विश्व कप क्रिकेट मैच में भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की जीत पर खुशी जताते हुए राजस्थान के उदयपुर में वॉट्सऐप पर संदेश पोस्ट करने वाली एक शिक्षक नफ़ीसा अटारी के अलावा उत्तर प्रदेश के आगरा में इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे तीन कश्मीरी छात्रों और जम्मू कश्मीर के सांबा में भी दो और लोगों को पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाज़ी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के आगरा में इस मामले में कश्मीर के तीन इंजीनियरिंग छात्रों को वॉट्सऐप पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट के लिए पकड़ा गया है. जम्मू कश्मीर के सांबा में भी दो और लोगों को मैच के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. भारत पाकिस्तान के मध्य दिनांक 24-10-21 को हुए #T20WorldCup2021 के उपरांत देश विरोधी टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही। #IndiaVsPak pic.twitter.com/bhNLf6SCoF पाक की जीत का जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह लगेगा: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज pic.twitter.com/34DEij8y3t
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि आगरा, बरेली, बदायूं और सीतापुर जिलों में पांच मामलों में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि उनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. — UP POLICE (@Uppolice) October 27, 2021 — Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 28, 2021