टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत का वॉट्सऐप स्टेटस लगाने पर शिक्षक के ख़िलाफ़ केस दर्ज
The Wire
राजस्थान के उदयपुर ज़िले का मामला. उदयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में कार्यरत शिक्षक नफ़ीसा अटारी को सेवा से निष्कासित भी कर दिया गया है. इसी तरह उत्तर प्रदेश के आगरा में टी-20 क्रिकेट विश्व कप मैच में भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की जीत पर कथित तौर पर ख़ुशी जाहिर करते हुए वॉट्सऐप स्टेटस पोस्ट करने के लिए कश्मीर के तीन इंजीनियरिंग छात्रों को एक कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है.
जयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले के अंबामाता थाने में रविवार (24 अक्टूबर) को टी-20 क्रिकेट विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर खुशी जताते हुए वॉट्सऐप पर संदेश पोस्ट करने वाली निजी स्कूल की एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
थानाधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि वॉट्सऐप पर संदेश पोस्ट करने वाली शिक्षक नफीसा अटारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं निजी स्कूल प्रशासन ने शिक्षक को सेवा से निष्कासित कर दिया गया है.
नीरजा मोदी स्कूल, उदयपुर में कार्यरत शिक्षक नफीसा अटारी ने वॉट्सऐप पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ ‘जीत गए… हम जीत गए’ कहते हुए स्टेटस अपडेट किया था. सोशल मीडिया पर शिक्षक के वॉट्सऐप स्टेटस का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें नौकरी से निष्कासित कर दिया है.
शिक्षक को दिए गए पत्र में कहा गया है, ‘सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार नीरजा मोदी स्कूल की शिक्षक नफीसा अटारी को तत्काल प्रभाव से स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है.’