टीवी पर IPL देखने से लेकर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने तक मुश्किल रहा सफर, अंडर19 के खिलाड़ी ने बताई कहानी
ABP News
आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने कुछ अंडर19 टीम के खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. इसमें यश धुल और विक्की ओस्तवाल टीम के लिए अहम साबित होंगे.
अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल ने युवाओं के साथ विक्की ओस्तवाल और अश्विन हेब्बार ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से पहले मुंबई में दिल्ली कैपिटल के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया. फ्रेंचाइजी के साथ अपने अब तक के अनुभव के बारे में बात करते हुए धुल ने कहा, "यह आईपीएल में मेरा पहला मौका है और मैं जो कुछ भी कर रहा हूं उसमें अपना 100 प्रतिशत दे रहा हूं. मैं ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. मैं रिकी पोंटिंग से मिलने के लिए भी बहुत उत्साहित हूं."
बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र के बारे में बताया, "टीवी पर आईपीएल देखने से लेकर फ्रेंचाइजी में आने तक मेरे लिए एक बड़ी यात्रा रही है. यह धीरे-धीरे आगे बढ़ा है. खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के सदस्य से मिलकर बहुत अच्छा लगा."