
टीवी की 'इशी मां' से लेकर मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा तक, इन एक्ट्रेसेज़ ने सुनाया कास्टिंग काउच का दर्द
ABP News
TV Actress faced Casting Couch : कास्टिंग काउच फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का एक ऐसा दर्दनाक सच है जिसे स्टार्स सालों से स्वीकार करते चले आ रहे हैं.
TV Actress faced Casting Couch : कास्टिंग काउच फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का एक ऐसा दर्दनाक सच है जिसे स्टार्स सालों से स्वीकार करते चले आ रहे हैं. कास्टिंग काउच पर सेलेब्स पहले खुलकर बात नहीं करते थे, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बदलता गया वैसे-वैसे इंडस्ट्रीज़ की दिशा-दशा भी बदल गई. अब अक्सर सेलेब्स इसके बारे में खुलकर बात करते नज़र आते हैं और अपनी आप बीती शेयर करते हैं.
हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी ने खुलासा किया है कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि एक शख्स उनके प्यार में इस कदर पागल हो गया था कि उनसे एक्ट्रेस का करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी.