
टीवीएस 8 सितंबर को नई "रेसर चॉइस" मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी
NDTV India
नया मॉडल कंपनी की अपाचे रेंज का नया वैरिएंट हो सकता है.
टीवीएस ने घोषणा की है कि वह 8 सितंबर, 2022 को एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च कर रही है. कंपनी द्वारा साझा किए गए आमंत्रण के अनुसार, "ऑल-न्यू रेसर चॉइस" मोटरसाइकिल कहा जाता है, नया मॉडल कंपनी के अपाचे का एक नया एडिशन होने की संभावना है. लाइन-अप यह देखते हुए कि बाइक्स को प्रदर्शन-उन्मुख मॉडल के रूप में आगे बढ़ाया गया है.
More Related News