![टीवीएस ने ग्राहकों के लिए सर्विस, वारंटी की तारीख़ आगे बढ़ाई](https://c.ndtvimg.com/2021-03/4migmn9k_tvs-star-city-plus_625x300_29_March_21.jpg)
टीवीएस ने ग्राहकों के लिए सर्विस, वारंटी की तारीख़ आगे बढ़ाई
NDTV India
टीवीएस ने एक बयान में कहा कि कंपनी टोल-फ्री नंबर, ईमेल समर्थन और सड़क के किनारे सहायता जैसी सेवाएं जारी रखेगी.
TVS मोटर कंपनी ने COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान ग्राहकों के लिए वारंटी और सर्विस के विस्तार की घोषणा की है. एक प्रेस बयान में, टीवीएस ने कहा कि कंपनी ने डीलरों को लॉकडाउन के कारण मुफ्त सर्विस और वारंटी 30 जून, 2021 तक बढ़ाने के लिए कहा है. भारत COVID-19 महामारी की एक घातक दूसरी लहर से जूझ रहा है, जिसकी वजह से कई राज्यों ने पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है. टीवीएस मोटर कंपनी का कहना है कि वह इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान ग्राहकों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करेगी.More Related News