![टीवीएस ने अक्टूबर 2021 में कुल बिक्री में देखी 10 फीसदी गिरावट](https://c.ndtvimg.com/2021-10/jhmqu654_tvs-jupiter-125-review_625x300_25_October_21.jpg)
टीवीएस ने अक्टूबर 2021 में कुल बिक्री में देखी 10 फीसदी गिरावट
NDTV India
घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री 14 फीसदी घटकर 2,58,777 इकाई रह गई.
TVS मोटर कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 3,55,033 वाहनों की मासिक बिक्री की घोषणा की है, जो अक्टूबर 2020 की तुलना में 10 प्रतिशत की गिरावट है, जब कंपनी ने 3,94,724 वाहनों की बिक्री की सूचना दी थी. कंपनी ने अक्टूबर 2021 में कुल 3,41,513 दोपहिया वाहनों की बिक्री की सूचना दी, जो अक्टूबर 2020 में बिके 3,41,513 वाहनों से 10.6 प्रतिशत कम है. वहीं घरेलू बाजार में कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री में 14 प्रतिशत की कमी आई है. पिछले साल बिके 3,01380 वाहनों कि तुलना में अक्टूबर 2021 में 2,58,777 वाहनों की बिक्री हुई है. टीवीएस को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में बिक्री में काफी सुधार होगा क्योंकि त्योहारी सीजन की शुरुआत में महामारी प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी.
More Related News