
टीवीएस जुपिटर ZX ब्लूटूथ वॉयस असिस्ट के साथ हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 80,973
NDTV India
2022 टीवीएस जुपिटर जेडएक्स को 110cc स्कूटर सेगमेंट में एक सम्मोहक उत्पाद बनाने के लिए तकनीकी विभाग में अतिरिक्त फीचर्स दिये गए हैं.
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने टीवीएस जुपिटर 110सीसी स्कूटर रेंज में एक नया वेरिएंट जोड़ा है,जो जुपिटर जेडएक्स है और यह वॉयस असिस्ट के साथ आता है, इसकी कीमत रु.80,973 (एक्स-शोरूम,भारत) तय की गई है. नई जुपिटर में स्मार्टएक्सएक्सोनेट ऐप दिया गया है. इसे दो नए रंग विकल्पों- मैट ब्लैक और कॉपर ब्राउन में उपलब्ध करवाया गया है. 2022 टीवीएस जुपिटर जेडएक्स को 110सीसी स्कूटर सेगमेंट में आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कई तकनीकी अपडेट दिये हैं.इंजन की बात करें तो, 2022 जुपिटर जेडएक्स समान पावर फिगर्स और ईंधन दक्षता के साथ उसी इंजन को बरकरार रखती है.
More Related News