
टीवीएफ़ 'ऐस्पिरेंट्स' में गुरी का किरदार निभाने वाले शिवांकित कब इमोशनल हुए?
BBC
शिवांकित ने बताया कि कॉमेडी करने में क्या अब लगता है डर और देशभक्ति की बदलती परिभाषा में गड़बड़ कहां हो रही है.
टीवीएफ़ की नई सिरीज़ ऐस्पिरेंट्स में गुरी का किरदार निभाने वाले शिवांकित सिंह से बीबीसी संवाददाता विकास त्रिवेदी ने बात की. शिवांकित ने बताया कि कॉमेडी करने में क्या अब लगता है डर और देशभक्ति की बदलती परिभाषा में गड़बड़ कहां हो रही है. शिवांकित की ज़िंदगी पर एक नज़र. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News