
टीम विराट की नंबर-1 टेस्ट रैंकिंग पर कोच शास्त्री ने कही 'दिल की बात'
NDTV India
Icc Test Ranking:पूर्व भारतीय कप्तान 2017 से भारतीय टीम का मुख्य कोच है. विश्व कप 2019 के बाद उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था. भारत एक रेटिंग अंक समेत कुल 121 अंक लेकर शीर्ष पर है. उसके 24 मैचों में 2914 अंक रहे. वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ खेलने जा रहे न्यूजीलैंड के 120 अंक है. उसके 18 टेस्ट में कुल 2166 अंक हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि उनकी टीम हर बाधा सहजता से पार करने के बाद टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक का स्थान हासिल करने की हकदार थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वार्षिक नवीनीकरण (अपडेट) के बाद भी भारत टेस्ट रैंकिंग (Test Ranking) में शीर्ष पर बना हुआ है और शास्त्री इससे खुश हैं.More Related News