
टीम इंडिया में T20 वर्ल्डकप के लिए चुना गया, लेकिन इस बल्लेबाज़ पर अब नहीं रहा मुंबई इंडियन्स को भरोसा
NDTV India
T20 World Cup 2021: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम को जीत जरूर मिली लेकिन टीम की प्लेइंग इलेवन (MI Playing XI) से एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर बैठाया गया जो आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए चुना गया है
T20 World Cup 2021: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम को जीत जरूर मिली लेकिन टीम की प्लेइंग इलेवन (MI Playing XI) से एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर बैठाया गया जिसे आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए चुना गया है. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ईशान किशान (Ishan Kishan) हैं. किशन को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से बाहर रखा गया. जैसे ही यह बात सामने आई फैन्स और क्रिकेट पंडित भारतीय चयनकर्ताओं को अपना निशाना बनाने लगे. दरसअल आईपीएल के दूसरे हाफ में भारत के कुछ खिला़ड़ियों का फॉर्म बेहद ही खराब चल रहा है, जो टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इनमें से दूसरे खिलाड़ी हैं सूर्यकुमार यादव. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.