टीम इंडिया में वापसी को लेकर तैयार हैं हनुमा विहारी, डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर किया यह दावा
ABP News
टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. इस अहम मुकाबले के लिए मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हनुमा विहारी की टीम में वापसी हुई है. विहारी ने वापसी को लेकर बड़ा दावा किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन सस्पेंड होने की वजह से क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है. लेकिन टीम इंडिया जल्द ही मैदान पर वापसी से क्रिकेट प्रेमियों को राहत मिलने वाली है. इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हनुमा विहारी को भरोसा है कि फाइनल में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल साउथम्टपन में 18 से 22 जुलाई तक खेला जाएगा. विहारी ने कहा है कि फाइनल मैच के लिए उन्होंने अच्छी तैयारी की है. विहारी ने कहा, " मैं डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के लिए हर तरीके से बेहतरीन तैयारी करने की कोशिश कर रहा हूं. यह सभी भारतीय प्रशंसकों के लिए रोमांचक होने जा रहा है क्योंकि यह डब्ल्यूटीसी का पहला संस्करण है. हम न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने जा रहे हैं. वहां की परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होने वाली है. हम सब यह जानते हैं, लेकिन भारतीय टीम शानदार चीजें कर सकती है."More Related News