![टीम इंडिया में खेल चुका क्रिकेटर पिच रोलर चोर है या सियासत घनघोर है?](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-08%2F3f7dfc1b-bbc5-408e-998c-c9de79c7c059%2Fthequint_2017_01_8f1232a7_129a_47d2_af65_fd8de3b23c05_e__PAL5383.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
टीम इंडिया में खेल चुका क्रिकेटर पिच रोलर चोर है या सियासत घनघोर है?
The Quint
Parvez Rasool| टीम इंडिया में खेल चुका क्रिकेटर पिच रोलर चोर है या सियासत घनघोर है? परवेज़ रसूल पर रोलर चुराने के आरोप के बाद जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ में दो फाड़. Parvez Rasool accused In Pitch Roller Case, what is truth.
क्रिकेट और राजनीति का रिश्ता काफी पुराना रहा है और विवादों से घिरा भी. लेकिन ऐसा कई बार हुआ है कि इस राजनीति ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का करियर खत्म कर दिया हो. विवाद के बाद मैदान पर वापस लौटना किसी भी खिलाड़ी के लिए टेढ़ी खीर है. इसमें भी यदि अंतराष्ट्रीय टीम में खेल चुके क्रिकेट खिलाड़ी पर ही पिच रोलर चुराने के आरोप लग जाए तो इसके बाद क्रिकेट में उस खिलाड़ी का भविष्य क्या होगा यह निश्चित नहीं है. लेकिन जम्मू कश्मीर से भारत के लिए खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी और ऑलराउंडर परवेज रसूल पर पिच रोलर चोरी का आरोप है.क्या है पूरा मामला ?जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) ने परवेज रसूल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने JKCA का एक पिच रोलर चुराया है. जेकेसीए ने परवेज रसूल से कहा है कि यदि वह पिच रोलर नहीं लौटाते तो पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार रहें. अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी के ऊपर चोरी के आरोप हैरान करने वाले हैं.JKCA ने अपने बयान में कहा है कि "आपके पास हमारी संपत्ति है विश्वास तोड़ने के बदले कोई भी कड़ा कदम उठाने, जिसमें पुलिस कार्रवाई भी शामिल हो सकती है आप को निर्देश दिया जाता है कि 1 सप्ताह में एसोसिएशन का सामान लौटा दें वरना हम कोई भी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होंगे."ADVERTISEMENTकुछ ताकतें खत्म करना चाहती हैं मेरा करियर - परवेज परवेज रसूल ने जेकेसीए के इन आरोपों का खंडन करते हुए पिच रोलर की चोरी से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि रोलर कोई छोटी चीज नहीं कि जेब में लेकर जा सके. द हिंदू से बातचीत के दौरान परवेज रसूल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों निशाना बनाया जा रहा है. इन सब से स्पष्ट है कि वह मेरा भविष्य खराब करना चाहते हैं. कुछ ताकतें हैं जो मेरा करियर यहीं पर रोक देना चाहती हैं, इन सब से मैं मानसिक तनाव में हूंADVERTISEMENTविवाद पर जम्मू-कश्मीर क्रिकेट में दो फाड़अनंतनाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन परवेज रसूल के बचाव में उतर आया है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर परवेज रसूल के ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि "हम परवेज रसूल जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के ऊपर चोरी के आरोपों से हैरान हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में परवेज रसूल को नहीं घसीटना चाहिए था यदि समिति को कुछ ...More Related News