![टीम इंडिया ने ऐसे मनाई होली, वीडियो में दिखा विराट कोहली और रोहित शर्मा का असली रंग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/03/08/1643509-thumbkohli.jpg)
टीम इंडिया ने ऐसे मनाई होली, वीडियो में दिखा विराट कोहली और रोहित शर्मा का असली रंग
Zee News
Virat Kohli and Rohit Sharma on Holi: विराट कोहली और रोहित शर्म ाने होली पर फैंस को अपना असली रंग दिखा ही दिया. मैच के बाद पूरी टीम किस तरीके से क्रेजी हो जाती है ये देखने को मिल ही गया. फिलहाल टीम इंडिया की होली पार्टी की एक कमाल की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
नई दिल्ली: क्रिकेट और कोहली के दीवानों के लिए होली की बेस्ट विशेज आ गई हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से पूरी इंडियन टीम की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में शुभमन गिल होली के रंग में रंगे दिखाई दे रहे हैं उनके हाथों में फोन है और वो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं.उनके पीछे ऑरेंज कलर के कपड़ों में विराट कोहली हैं जो बेबी काम डाउन, काम डाउन गाते नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली के पीछे रोहित शर्मा दिखाई दे रहे हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाथों में रंग लिए जीभ निकाल कर चिढ़ाते नजर आरहे हैं. कुल मिलाकर क्रिकेटर्स का ये देसी अंदाज आपका दिल जीत लेगा. होली के रंगों में सराबेर ये टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ंत की तैयारी कर रही हैं.