टीम इंडिया के सदस्य कृष्णप्पा गौतम का खुलासा, खुद अपने बूते विकसित की है कैरम बॉल
NDTV India
SL vs IND: महेन्द्र सिंह धोनी से मिली सलाह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘माही भाई का सबसे अहम सुझाव यह होता है कि मौजूदा समय का लुत्फ उठाओ. अपने नैसर्गिक खेल का समर्थन करो और उसी तरह से खेलो जिसे सबसे अच्छे तरीके से जानते हो.’ गौतम हालांकि राष्ट्रीय टीम से पहले जुड़े रहे हैं.
श्रीलंका दौर के लिए वीरवार को बीस सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम का नाम देखकर फैंस को ज्यादा हैरानी नहीं हुई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की पिछले दिनों हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. कृष्णप्पा गौतम को क्रिकेट के उनके शुरुआती दिनों में टीम के साथी खिलाड़ी ‘भज्जी (हरभजन सिंह का उपनाम)' के नाम से बुलाते थे, लेकिन इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपने तरीके से जिस तरह से ‘कैरम बॉल' को इजाद किया उससे उनकी गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन का प्रभाव ज्यादा दिखाता है. गौतम से जब भारतीय टीम में चयन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आप वर्षों से जो सपना देखते है, जब वह सच होता है, तब आप सबसे ज्यादा खुश होते है.' घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले गौतम इस साल इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में सुर्खियों में आये थे.More Related News