
टीम इंडिया के बाद अब IPL से भी खत्म होगा इस खिलाड़ी का करियर! नहीं मिलेगा मौका?
Zee News
आईपीएल 2021 ऋद्धिमान साहा का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है, वो बल्ले से कुछ भी कमाल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलना बहुत मुश्किल है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 का घमासान जारी है. इस टूर्नामेंट में कई ऐसे क्रिकेटर्स है जिन्होंने खुद को साबित कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की है. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका करियर खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा हैं.
आईपीएल 2021 में केकेआर के खिलाफ मैच में एक बार फिर सीनियर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का बल्ला शांत रहा. साहा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इतना ही नहीं इस पूरे सीजन में वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अब तक 7 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 119 रन बनाए हैं. उनका लगातार नाकाम होना, उसके करियर पर सवाल खड़ा कर रहा है. टीम इंडिया से तो उनका पत्ता पंत ने लगभग साफ कर दिया है और अब आईपीएल में उनका खराब प्रदर्शन उन्हें आईपीएल से भी बाहर कर सकता है.