
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज Umesh Yadav का बड़ा खुलासा, बताया कब होंगे रिटायर
Zee News
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कहा कि वो अगले दो से तीन साल तक खेल सकते हैं और साथ ही वो जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मैच विजेता बनना चाहते हैं.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपने करियर को लेकर एक बड़ी बात कही है. उमेश ने बताया है कि वो अभी कितने साल और क्रिकेट खेल सकते हैं और उन्होंने ये भी बताया कि संन्यास को लेकर उनकी क्या तैयारी है. उमेश ने कहा कि वो अगले दो से तीन साल तक खेल सकते हैं और साथ ही वो जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मैच विजेता बनना चाहते हैं. पिछले तीन सालों से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी उमेश (Umesh Yadav) को प्लेयिंग 11 में जगह मिल पाना मुश्किल हो रहा है. इतना ही नहीं मोहम्मद सिराज के टीम में आ जाने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उमेश ने अपने करियर में अब तक 48 टेस्ट मैच खेले हैं. वो इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण का ही एक हिस्सा रहे हैं. लेकिन अब उमेश का करियर अपने अंत पर आ पहुंचा है.More Related News