टीम इंडिया का नया कप्तान बन सकता था ये खिलाड़ी, T20 World Cup से भी कर दिया गया बाहर
Zee News
T20 World Cup 2021 के लिए बीसीसीआई ने विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम की घोषणा पिछले महीने ही कर दी. इस टीम से कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया गया.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 इसी महीने 17 तारीख से शुरू हो रहा है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने पिछले महीने ही भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम में भारत के 15 बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह दी गई है. जबकि तीन खिलाड़ियों को रिजर्व रखा गया है. लेकिन इस टीम में कुछ क्रिकेटरों ऐसे भी थे जिनकी जगह बनती थी लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया.
भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम से मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बाहर रखा गया. अय्यर वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व रखे गए तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, लेकिन उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं दी गई. अय्यर लंबे समय से टीम के परमानेंट नंबर 4 बल्लेबाज थे, लेकिन इस साल के शुरुआत में जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी तो उन्हें ऐसी चोट लगी कि वो लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव को अय्यर की जगह पर सेलेक्टर्स ने रखा और वो बेहतरीन खेल दिखाकर अब अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. हालांकि मौजूदा आईपीएल सीजन में सूर्यकुमार की फॉर्म बेहद खराब रही है और अब उनकी जगह पर अय्यर को वापस टीम में लाने की बात की जा रही है.