टीचर ने शिष्य रहे CM उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे से की फरियाद, दोनों नेताओं ने ऐसे पहुंचाई मदद
NDTV India
शिक्षिका ने याद दिलाया कि बेटा, मैंने तुम्हें दादर स्थित बालमोहन विद्यामंदिर में गणित और विज्ञान पढ़ाया है. मुझे मिलने का समय दो और इस आश्रम को बनवा दो, जिससे हमारे जैसी बुजुर्ग महिलाओं को राहत मिल सके. सुमन रणदिवे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील सहित दूसरे अन्य शिष्यों से भी मदद की गुहार लगाई थी.
'ताउते' तूफान (Cyclone Tauktae) के चलते मुंबई में काफी नुकसान हुआ. तूफान तो चला गया, लेकिन कई लोगों को घाव दे गया है. ताउते की मार झेल रहीं अपनी पूर्व शिक्षिका की गुहार पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने तुरंत मदद पहुंचाई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने ना सिर्फ वृद्ध शिक्षिका से फोन पर बात कर हालचाल लिया बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिये मदद भी पहुंचाई.More Related News