टीचर्स डे पर राष्ट्रपति ने 44 शिक्षकों को किया सम्मानित, बोले- आज भी आती है गुरुजनों की याद
NDTV India
Teachers Day: भारत के इतिहास में 5 सितंबर की तारीख का एक खास महत्व है. दरअसल, इस दिन देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक के तौर पर जाना जाता है.
Teachers Day Celebration: आज देशभर में शिक्षक दिवस (Teachers Day) की धूम है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में 44 शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों का कर्त्तव्य है कि वे अपने विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति रुचि जागृत करें. राष्ट्रपति ने कहा, "एक संवेदनशील शिक्षक अपने व्यवहार, आचरण व शिक्षण से विद्यार्थियों का भविष्य संवार सकते हैं."More Related News