
टीका लगवा चुके लोगों के लिए मुंबई लोकल 15 अगस्त से होगी शुरू, आज से हेल्प डेस्क पर हो रहा सर्टिफिकेशन
NDTV India
15 अगस्त नजदीक आ रहा है, लेकिन ऐप पर काम अभी चल ही रहा है. सरकार के मुताबिक- तकरीबन दोनों डोज ले चुके तकरीबन 19 लाख लोग हैं, ऐसे में आगे जाकर QR कोड के लिए ही भीड़ ना हो इसलिए रेलवे और राज्य सरकार ने आज से ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 15 अगस्त से आम आदमी को मुम्बई लोकल में यात्रा की अनुमति देने की घोषणा की है, लेकिन वहीं आम आदमी जिसने टीके के दोनों डोज लिए हों और दूसरा डोज लेकर 14 दिन पूरे हो चुके हों. मुख्यमंत्री ने इसके लिए एक ऐप डेवलप करने की बात कही थी, जिसमें सभी का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा. उसके बाद ही QR कोड मिलेगा, जिसे दिखाने पर ही रेलवे एक महीने का पास देगी.More Related News