
टीका बनाना विशिष्ट प्रक्रिया, रातों-रात उत्पादन क्षमता नहीं बढ़ाई जा सकती: अदार पूनावाला
The Wire
टीकों की बढ़ती मांग के बीच कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला ने कहा कि भारत की आबादी बहुत बड़ी है और सभी वयस्कों के लिए पर्याप्त खुराक का उत्पादन करना कोई आसान काम नहीं है. उन्होंने कहा कि कंपनी उत्पादन बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और अगले कुछ महीनों में 11 करोड़ टीकों की आपूर्ति की जाएगी.
नई दिल्ली/लंदन: देश में कोविड संकट और टीकों की मांग के बीच कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने कहा है कि टीकों की कमी जुलाई तक बनी रह सकती है. फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, उस समय तक टीकों का उत्पादन 6-7 करोड़ से बढ़कर दस करोड़ होने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि टीकों की कमी को लेकर नेताओं और आलोचकों द्वारा उनकी कंपनी को बदनाम किया गया, लेकिन नीतिगत फैसलों के लिए कंपनी नहीं बल्कि सरकार जिम्मेदार है. गौरतलब है कि देश में टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 से 44 साल की उम्र के नागरिकों को वैक्सीन देने की शुरुआत हो चुकी है, हालांकि कई राज्यों द्वारा पर्याप्त टीके न होने होने की बात कहते हुए इसे आगे बढ़ाया गया है.More Related News