
टीका नहीं तो शराब नहीं, तनख्वाह नहीं मिलेगी और गाना... यूपी में वैक्सीनेशन के लिए आजमाए जा रहे सभी उपाय
NDTV India
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के विरोध के चलते लोगों को लोगों को तरह-तरह के लालच दिए जा रहे हैं. ताजा लालच इटावा के अफसरों ने यह कहते हुए दिया है कि शराब सिर्फ वहीं खरीद सकेंगे जिन्हें वैक्सीन लग गई है. यही नहीं,शराबखानों पर ऐसे नोटिस भी लगा दिए गए हैंं
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के विरोध के चलते लोगों को लोगों को तरह-तरह के लालच दिए जा रहे हैं. ताजा लालच इटावा के अफसरों ने यह कहते हुए दिया है कि शराब सिर्फ वहीं खरीद सकेंगे जिन्हें वैक्सीन लग गई है. यही नहीं,शराबखानों पर ऐसे नोटिस भी लगा दिए गए हैंं. इसके अलावा, कहीं यह ऐलान हुआ है कि वैक्सीन लगवाने पर ही तनख्वाह मिलेगी. इसी तरह कहीं-कहीं महिलाएं गाना गाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए बुला रही हैं. महिलाओं का यह गाना लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह करता है. हमारी संस्कृति में हर मौके के गीत हैं. धान रोपाई के गीत, फसल काटने के गीत, शादी के गीत, मिलन के गीत और जिंदगी के गीत....अब इसमें टीके का गीत भी शामिल हो गया है. इसी तरह शराब के शौकीनों के मनोविज्ञान से वाकिफ एक अफसर ने इटावा में शराबखानों पर नोटिस लगा दियाकि शराब उसे ही मिलेगी जिसे टीका लगा होगा.More Related News