
टीकाकरण में मिसाल क़ायम करता एक गांव
BBC
भारत में कुल व्यस्कों में से अब तक क़रीब एक तिहाई लोगों को ही वैक्सीन का पहला डोज़ लगा है.
जहां अमेरिका और यूरोपीय देशों में कोविड टीकाकरण तेज़ी से बढ़ रहा है, वहीं भारत में इसकी रफ़्तार काफ़ी सुस्त है. भारत में कुल व्यस्कों में से अब तक क़रीब एक तिहाई लोगों को ही वैक्सीन का पहला डोज़ लगा है. हालांकि, अरुणाचल प्रदेश के सुदूरवर्ती ज़िले चांगलांग में 80 फ़ीसदी से ज़्यादा वयस्कों को पहला टीका लग गया है. बीबीसी संवाददाता रजनी वैद्यनाथन ने चांगलांग जाकर ये जानने की कोशिश की, कि आख़िर ये सफलता कैसे हासिल की गई. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News