
टीकाकरण पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा- क्या लोगों को दूसरी खुराक लेने का अधिकार नहीं?
ABP News
देश के कई राज्यों में वैक्सीन की कमी हो रही है. पहली खुराक लेने के बाद लोगों को दूसरी खुराक नहीं मिल पा रही है. इसी मामले पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सवाल पूछे हैं.
बेंगलुरु: कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य में टीकाकरण की स्थिति पर राज्य सरकार से कई सवाल पूछे हैं. हाईकोर्ट ने पूछा है कि आपका दूसरी खुराक देने का क्या प्लान है, आप 65 लाख लोगों को किस तरह वैक्सीन की डोज देने जा रहे हैं. हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में राज्य सरकार को टीकाकरण का रोड मैप देने के लिए कहा था. इस बारे में कोर्ट ने सरकार से पूछा. कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा, 'हमारे आखिरी आदेश ने हमें रोड मैप देने के लिए कहा था. हमें तारीखें दें. यदि आप 26 लाख लोगों को दूसरी खुराक देने में सक्षम नहीं हैं तो हमें बताएं कि हम इसे रिकॉर्ड करेंगे. दूसरी खुराक देने के संबंध में केंद्रीय सरकार के दिशानिर्देश बताएं. अगर लोगों को दूसरी खुराक नहीं दी जाएगी तो क्या होगा? क्या उन्हें दोबारा पहली खुराक नहीं देनी पड़ेगी?More Related News