
टीकाकरण को लेकर सुशील मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- RJD ने वैक्सीन में लगाई ‘संदेह की सुई’
ABP News
कोरोना वैक्सीन को लेकर राजद-कांग्रेस के लोगों ने जितनी गैरजिम्मेदराना बयानबाजी की उसका हुआ दुष्परिणाम.सुशील मोदी ने कहा- मुफ्त टीकाकरण की टीम का स्वागत करने के बजाए गांव के लोगों ने इससे बना ली है दूरी.
पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्य सभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बाढ़ आने वाले जिलों में कोरोना वैक्सीन का टीका 15 जुलाई के पहले तक लगाए जाने के लिए सरकार से आग्रह किया है. वहीं, दूसरी ओर आरजेडी और कांग्रेस पर उन्होंने कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर निशाना साधा है. रविवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर राजद-कांग्रेस के लोगों ने जितनी गैरजिम्मेदराना बयानबाजी की, उसका दुष्परिणाम सबसे ज्यादा गरीबों-ग्रामीणों के बीच दिख रहा है. मुफ्त टीकाकरण की टीम का स्वागत करने के बजाए गांव के लोग इससे दूरी बनाकर रह रहे हैं.More Related News