टीकाकरण और कोरोना पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक, दिसंबर से पहले पूरे देश का हो सकता है वैक्सीनेशन
ABP News
सूत्रों के मुताबिक, वैक्सीन का पूरा इंतजाम अपने हाथ में लेने के बाद केंद्र सरकार टीकाकरण को नई रफ्तार देना चाहती है. सरकार दिसंबर तक देश की पूरी आबादी के टीकाकरण के लक्ष्य को समय से पहले पूरा कर लेना चाहती है. इसमें सरकार बीजेपी के संगठन का इस्तेमाल भी करेगी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन और टीकाकरण पर समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना टास्क फ़ोर्स और पीएमओ के अधिकारी मौजूदगी रहे. प्रधानमंत्री ने अब तक लगे टीके और आने वाले महीनों में टीके की उपलब्धता और राज्यों को टीकों की आपूर्ति सहित टीकाकरण के लिए समयबद्ध कार्यक्रम की पूरी जानकारी ली. 21 जून से शुरू हुए मुफ़्त टीकाकरण के अभियान में रोज़ 70 लाख की गति से 5 दिन में 3.5 करोड़ से ज्यादा टीके लगे हैं. 21 जून को जब टीकाकरण अभियान के नए चरण की शुरुआत हुई थी. तब एक दिन में ही 85 लाख से ज़्यादा टीके लगे थे. इस दिन मध्य प्रदेश ने रिक़ोर्ड़ लगभग 17 लाख टीके लगाये थे. उत्तर प्रदेश ने भी जून महीने के टीकाकारण के लक्ष्य को 6 दिन पहले ही हासिल कर लिया था. मध्य प्रदेश में आज भी तेज़ी से टीकाकरण चल रहा है और शाम पांच बजे तक 9 लाख टीके लगाए जा चुके हैं.More Related News